*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी 20 जोडी रेलसेवाओं में बढाये अतिरिक्त कोच*
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी 20 जोडी रेलसेवाओं में बढाये अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 20 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.12.24 से 18.12.24 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 द्वितीय साधारण डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.12.24 से 17.12.24 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 द्वितीय साधारण डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाडी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक तथा गांधीधाम से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11. गाडी संख्या जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं 20485/20486, जोधपुर से दिनांक साबरमती से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
13. गाडी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं ऋषिकेष से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
14. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं पुणे से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
15. गाडी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 03.12.24 से 29.12.24 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 06.12.24 से 27.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
16. गाडी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिल्ली सराय से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं जोधपुर से दिनांक 05.12.24 से 26.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
17. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 06.12.24 से 03.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
18. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि - भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 07.12.24 से 28.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
19. गाडी संख्या 14704/14703, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक 11.12.24 से 31.12.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 13.12.24 से 03.01.25 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
20. गाडी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा में जैसलमेर से दिनांक 12.12.24 से 02.01.25 तक एवं जयपुर से दिनांक 12.12.24 से 02.01.25 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment