एक लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना कर सकेंगे यात्रा
नई दिल्ली। ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ की राह अब जल्द आसान होगी। रेलवे इसे लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया है ताकि आम लोगों की सफर को सुविधायुक्त बनाया जा सके। इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में अनारक्षित डिब्बों का निर्माण किया जा रहा है। जिसे नियमित ट्रेनों में जोड़कर चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग प्रतिदिन सफर कर सकेंगे। अगले महीने तक 1000 नया कोच ट्रेनों में जुड़ेगा। इससे एक लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। रेलवे के इस पहल से कुंभ और होली त्योहार के दौरान उमड़ने वाली भीड़ की राह आसान हो सकेगी। आम यात्रियों की राह अब जल्द ही ट्रेनों से आसान होगी। सड़क या अन्य परिवहन के माध्यम से उन्हें लंबी दूरी तय करने की मजबूरी नहीं होगी।
साधारण श्रेणी वाले कोच निर्माण पर फोकस
साधारण श्रेणी वाले कोच निर्माण पर फोकस किया जा रहा है। अगले महीने से नियमित ट्रेनों में 370 नया कोच लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि एक लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन नये अनारक्षित कोच में यात्रा कर सकेंगे। नॉन एसी कोच भी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। चेन्नई व कपूरथला समेत अन्य कोच फैक्टरी में कोच का निर्माण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment