Wednesday, 27 November 2024

आपके काम की खबर... वलसाड व बांद्रा टर्मिनस ट्रेन अब सुपरफास्ट श्रेणी में, जनवरी से बदल जाएंगे नंबर और कैटेगिरी

 
आपके काम की खबर... वलसाड व बांद्रा टर्मिनस ट्रेन अब सुपरफास्ट श्रेणी में, जनवरी से बदल जाएंगे नंबर और कैटेगिरी








ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर | जोधपुर


रेलवे प्रशासन मुंबई की दो ट्रेनों को एक्सप्रेस की बजाय सुपरफास्ट में परिवर्तित करने के साथ नए नंबर से संचालित करने जा रहा है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 19055/19056 वलसाड भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस 7 जनवरी से सुपरफास्ट के रूप में चलेगी। साथ ही इसके नंबर भी 22991/22992 हो जाएंगे। ट्रेन नंबर 22991 वलसाड-भगत की कोठी सुपरफास्ट 7 जनवरी को वलसाड से निकल 8:15 बजे की बजाय 8 बजे भगत कोठी पहुंचेगी।





इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19009/19010 बान्द्रा टर्मिनस- बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस 3 जनवरी और बाड़मेर से 4 जनवरी से नए नंबर 21901/21902 और सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी। 21901 बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर सुपरफास्ट 3 जनवरी से बान्द्रा टर्मिनस से 13:30 बजे के स्थान पर 13:20 बजे बाद बाड़मेर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 21902 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 4 जनवरी से बाड़मरे से प्रस्थान कर 15:50 बजे के स्थान पर 15:00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।


जोधपुर-साबरमती 3 दिन रद्द, 29 को 3 ट्रेनें रीशेड्‌यूल





रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर बिरोलिया- मोरीबेड़ा, जवाई बांध-मोरीबेड़ा के मध्य पर ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसे लेकर 28 से 30 नवंबर तक जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रद्द रहेगी।





• 14821 जोधपुर-साबरमती 28 व 29 नवंबर को रद्द रहेगी। • 14822 साबरमती-जोधपुर 29 व 30 नवंबर को रद्द रहेगी।


3 ट्रेनें 29 नवंबर को रीशेड्यूल रहेगी


14707 लालगढ़-

दादर एक्सप्रेस लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।


• 20944 भगत की

कोठी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से रवाना होगी।


12462

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से चलेगी।

No comments:

Post a Comment