Thursday, 28 November 2024

*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी 20 जोडी रेलसेवाओं में बढाये अतिरिक्त कोच*

 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी 20 जोडी रेलसेवाओं में बढाये अतिरिक्त कोच*




यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी 20 जोडी रेलसेवाओं में बढाये अतिरिक्त कोच




रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 20 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




2. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




3. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.12.24 से 18.12.24 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 द्वितीय साधारण डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




4. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.12.24 से 17.12.24 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 द्वितीय साधारण डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




5. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।



6. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




7. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




8. गाडी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक तथा गांधीधाम से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




9. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




10. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




11. गाडी संख्या जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं 20485/20486, जोधपुर से दिनांक साबरमती से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।



12. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।



13. गाडी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं ऋषिकेष से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




14. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं पुणे से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




15. गाडी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 03.12.24 से 29.12.24 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 06.12.24 से 27.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




16. गाडी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिल्ली सराय से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं जोधपुर से दिनांक 05.12.24 से 26.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।



17. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 06.12.24 से 03.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




18. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि - भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 07.12.24 से 28.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




19. गाडी संख्या 14704/14703, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक 11.12.24 से 31.12.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 13.12.24 से 03.01.25 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।




20. गाडी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा में जैसलमेर से दिनांक 12.12.24 से 02.01.25 तक एवं जयपुर से दिनांक 12.12.24 से 02.01.25 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Wednesday, 27 November 2024

आपके काम की खबर... वलसाड व बांद्रा टर्मिनस ट्रेन अब सुपरफास्ट श्रेणी में, जनवरी से बदल जाएंगे नंबर और कैटेगिरी

 
आपके काम की खबर... वलसाड व बांद्रा टर्मिनस ट्रेन अब सुपरफास्ट श्रेणी में, जनवरी से बदल जाएंगे नंबर और कैटेगिरी








ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर | जोधपुर


रेलवे प्रशासन मुंबई की दो ट्रेनों को एक्सप्रेस की बजाय सुपरफास्ट में परिवर्तित करने के साथ नए नंबर से संचालित करने जा रहा है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 19055/19056 वलसाड भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस 7 जनवरी से सुपरफास्ट के रूप में चलेगी। साथ ही इसके नंबर भी 22991/22992 हो जाएंगे। ट्रेन नंबर 22991 वलसाड-भगत की कोठी सुपरफास्ट 7 जनवरी को वलसाड से निकल 8:15 बजे की बजाय 8 बजे भगत कोठी पहुंचेगी।





इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19009/19010 बान्द्रा टर्मिनस- बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस 3 जनवरी और बाड़मेर से 4 जनवरी से नए नंबर 21901/21902 और सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी। 21901 बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर सुपरफास्ट 3 जनवरी से बान्द्रा टर्मिनस से 13:30 बजे के स्थान पर 13:20 बजे बाद बाड़मेर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 21902 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 4 जनवरी से बाड़मरे से प्रस्थान कर 15:50 बजे के स्थान पर 15:00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।


जोधपुर-साबरमती 3 दिन रद्द, 29 को 3 ट्रेनें रीशेड्‌यूल





रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर बिरोलिया- मोरीबेड़ा, जवाई बांध-मोरीबेड़ा के मध्य पर ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसे लेकर 28 से 30 नवंबर तक जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रद्द रहेगी।





• 14821 जोधपुर-साबरमती 28 व 29 नवंबर को रद्द रहेगी। • 14822 साबरमती-जोधपुर 29 व 30 नवंबर को रद्द रहेगी।


3 ट्रेनें 29 नवंबर को रीशेड्यूल रहेगी


14707 लालगढ़-

दादर एक्सप्रेस लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।


• 20944 भगत की

कोठी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से रवाना होगी।


12462

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से चलेगी।

Thursday, 21 November 2024

Central Railway to induct 90 Non AC Coaches in 42 trains

 Central Railway to induct 90 Non AC Coaches in 42 trains





Indian Railways to induct 1000 GS Coaches by November-2024











Indian Railways to induct 1000 GS Coaches by November-2024 Central Railway to induct 90 Non AC Coaches in 42 trains






- More than 1000 General Second Class coaches will be added to about 370 regular trains by November by Indian Railways - With this initiative of the Railways, about one lakh additional passengers will travel in General Second Class every day - More than 10 thousand such coaches of non-AC category will be added to the fleet in the next two years by Indian

Railways






- Expansion of facilities for General class passengers is the top priority of Indian Railways

In view of the ever increasing demand & requirement of the general public towards rail travel, the Railways is also speeding up the expansion of facilities accordingly. In this sequence, the Railways has added about 600 new additional coaches of general category (GS) in various trains in the last three months. All these coaches have been added to regular trains. By November-2024, more than one thousand such coaches of GS category will be added to about 370 regular trains. According to an estimate, about one lakh passengers will be benefited daily by the addition of these new GS coaches in the fleet of Railways. Apart from these, work is going on at a fast pace to include a large number of non-AC class coaches in the railway fleet in the next two years.





The Railway Board has given detailed information about the new facilities for general class rail passengers. Shri Dilip Kumar, Executive Director (Information and Publicity), Railway Board said that general class passengers are among the top priorities of Railways. Indian Railways is working in various directions to provide maximum facilities to the passengers of all categories. Under this, a total of 1000 new GS coaches will be added to the trains during the three months from July to November. Also, these newly built coaches have been added to 370 regular trains. Thousands of additional passengers are getting benefitted from this every day. With the inclusion of these coaches, about one lakh additional passengers will be benefitted daily.





The Executive Director(I&P) said that in view of the facilities of general class passengers, the construction of new GS coaches is going on at a fast pace. He said that in the next two years, more than 10 thousand such non-AC general class GS coaches will be added to the railway fleet. More than six thousand of these will be GS coaches, while the rest of the coaches will be sleeper class. With the inclusion of such a large number of non AC coaches, about eight lakh additional passengers of general class will be able to travel by train every day. All these newly built non AC coaches will be of LHB type. Apart from making the journey comfortable and convenient, it will also help in making it safe and fast. Compared to traditional ICF rail coaches, these new LHB coaches are relatively lighter and stronger. In case of an accident, the damage to these coaches will also be minimal.




Dr.Swapnil Nila, Chief Public Relations Officer, Central Railway, said that CR is all set to add additional 90 GS Coaches in 42 trains which will benefit more than 9000 additional passengers per day. This will make a huge difference to rail travellers given the ever increasing demand of passengers.
भारतीय रेलवे नवंबर 2024 तक 1000 जीएस कोच शामिल करेगी मध्य रेलवे 42 ट्रेनों में 90 नॉन एसी कोच शामिल करेगी

मध्य रेलवे






भारतीय रेलवे नवंबर 2024 तक 1000 जीएस कोच शामिल करेगी मध्य रेलवे 42 ट्रेनों में 90 नॉन एसी कोच शामिल करेगी

- भारतीय रेलवे द्वारा नवंबर तक करीब 370 नियमित ट्रेनों में 1000 से अधिक सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे। - रेलवे की इस पहल से हर दिन करीब एक लाख अतिरिक्त यात्री सामान्य द्वितीय श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे। - भारतीय रेलवे द्वारा अगले दो वर्षों में बेड़े में गैर-एसी श्रेणी के 10 हजार से अधिक ऐसे डिब्बे जोड़े जाएंगे।

रेलवे





- सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता

रेल यात्रा के प्रति आम जनता की लगातार बढ़ती मांग और आवश्यकता को देखते हुए रेलवे भी उसी के अनुरूप सुविधाओं के विस्तार में तेजी ला रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने पिछले तीन महीनों में विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के करीब 600 नए अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ये सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। नवंबर-2024 तक करीब 370 नियमित ट्रेनों में जीएस श्रेणी के ऐसे एक हजार से अधिक कोच जुड़ जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक रेलवे के बेड़े में इन नए जीएस कोचों के जुड़ने से रोजाना करीब एक लाख यात्रियों को फायदा होगा। इनके अलावा अगले दो वर्षों में बड़ी संख्या में नॉन एसी श्रेणी के कोच भी रेलवे बेड़े में शामिल करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।




रेलवे बोर्ड ने जनरल श्रेणी के रेल यात्रियों के लिए नई सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) श्री दिलीप कुमार ने कहा कि जनरल श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। भारतीय रेलवे सभी श्रेणियों के यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न दिशाओं में काम कर रहा है। इसके तहत जुलाई से नवंबर तक तीन महीनों के दौरान कुल 1000 नए जीएस कोच ट्रेनों में जोड़े जाएंगे। साथ ही, इन नवनिर्मित कोचों को 370 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है। इससे हर दिन हजारों अतिरिक्त यात्री लाभान्वित हो रहे हैं। इन कोचों के शामिल होने से रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त यात्री लाभान्वित होंगे।




कार्यपालक निदेशक (आई एंड पी) ने बताया कि जनरल श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नए जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले दो साल में रेलवे के बेड़े में 10 हजार से अधिक ऐसे नॉन एसी जनरल श्रेणी के जीएस कोच शामिल हो जाएंगे। इनमें छह हजार से अधिक जीएस कोच होंगे, जबकि बाकी कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे। इतनी बड़ी संख्या में नॉन एसी कोच शामिल होने से जनरल श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। ये सभी नवनिर्मित नॉन एसी कोच एलएचबी प्रकार के होंगे। ये यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के साथ ही इसे सुरक्षित और तेज बनाने में भी सहायक होंगे। पारंपरिक आईसीएफ रेल कोचों की तुलना में ये नए एलएचबी कोच अपेक्षाकृत हल्के और मजबूत हैं। दुर्घटना की स्थिति में इन कोचों को नुकसान भी कम होगा।






मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा कि मध्य रेलवे 42 ट्रेनों में 90 अतिरिक्त जीएस कोच जोड़ने जा रहा है, जिससे प्रतिदिन 9000 से अधिक अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इससे रेल यात्रियों को काफी लाभ होगा।

ट्रेनों में भीड़ की राह होगी आसान



एक लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना कर सकेंगे यात्रा









नई दिल्ली। ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ की राह अब जल्द आसान होगी। रेलवे इसे लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया है ताकि आम लोगों की सफर को सुविधायुक्त बनाया जा सके। इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में अनारक्षित डिब्बों का निर्माण किया जा रहा है। जिसे नियमित ट्रेनों में जोड़कर चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग प्रतिदिन सफर कर सकेंगे। अगले महीने तक 1000 नया कोच ट्रेनों में जुड़ेगा। इससे एक लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। रेलवे के इस पहल से कुंभ और होली त्योहार के दौरान उमड़ने वाली भीड़ की राह आसान हो सकेगी। आम यात्रियों की राह अब जल्द ही ट्रेनों से आसान होगी। सड़क या अन्य परिवहन के माध्यम से उन्हें लंबी दूरी तय करने की मजबूरी नहीं होगी।




साधारण श्रेणी वाले कोच निर्माण पर फोकस





साधारण श्रेणी वाले कोच निर्माण पर फोकस किया जा रहा है। अगले महीने से नियमित ट्रेनों में 370 नया कोच लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि एक लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन नये अनारक्षित कोच में यात्रा कर सकेंगे। नॉन एसी कोच भी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। चेन्नई व कपूरथला समेत अन्य कोच फैक्टरी में कोच का निर्माण किया जा रहा है।

Tuesday, 19 November 2024

To facilitate staff attending elections duty, Western Railway will run two special EMU services on 20th November 2024.


 To facilitate staff attending elections duty, Western Railway will run two special EMU services on 20th November 2024.




 These services will help ensure smooth travel during the election process. The details are as under. @WesternRly






देवघर में ट्रेन और ट्रक के बीच भयानक टक्कर!

 देवघर में ट्रेन और ट्रक के बीच भयानक टक्कर!







शंकरपुर- रोहिणी के पास नवाडीह फाटक पर गाड़ी संख्या 03539 अड़ल जसीडीह मेमू विशेष रेलगाड़ी और तेज गति में ट्रक की जोरदार भिड़ंत से रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा।





यात्रियों की जान बची लेकिन रेलखंड पर अफरा-तफरी।

ट्रक के परखच्चे उड़े, ड्राइवर का अभी तक कोई सुराग नहीं।

कई ट्रेनें रूट पर फंसी, ट्रैक पर बहाली का काम जारी।





रेलवे प्रशासन ने दी चेतावनी: आने वाले कुछ घंटों में इस रूट पर सफर ना करे ।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ये (02 जोड़ी) रेलसेवाओं का फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी

 अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (02 जोड़ी) रेलसेवाओं का फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी





अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (02 जोड़ी) रेलसेवाओं का फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी











1. गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.11.24 को फुलेरा स्टेशन पर 19.10 बजे आगमन एवं 19.12 बजे प्रस्थान करेगी।




गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27.11.24 को फुलेरा स्टेशन पर 07.21 बजे आगमन एवं 07.23 बजे प्रस्थान करेगी।





2. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 25.11.24 को फुलेरा स्टेशन पर 19.10 बजे आगमन एवं 19.12 बजे प्रस्थान करेगी।




गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25.11.24 को फुलेरा स्टेशन पर 07.21 बजे आगमन एवं 07.23 बजे प्रस्थान करेगी।




Sunday, 17 November 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें..... उत्तर पूर्व रेल में रहेगा NI कार्य ये गाड़िया रहेगी रद्द यहां देखे।

 यात्रीगण कृपया ध्यान दें.....

उत्तर पूर्व रेल में रहेगा NI ये गाड़िया रहेगी रद्द यहां देखे।


                             



गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है।





              Pic Source - North Eastern Railway On X


गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया गया है।






गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है।







गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का चौरी चौरा तथा गौरी बाज़ार स्टेशनों पर ठहराव निरस्त कर दिया गया है।






This Bollywood Actress Travel In Paschim Express and give her feedback

 Indian Railways continues to be the timeless travel choice for Bollywood’s brightest stars.





Watch video
                              Watch video 

              



Renowned actress #MalaikaArora recently embarked on a memorable journey aboard Western Railway's Paschim Express from Mumbai Central to Surat.





Reflecting on her journey, she shared her joy in experiencing Indian Railways at its best, emphasizing how much she enjoyed the experience. 





She praised the helpful staff for their excellent service and described her journey as exceptionally comfortable. She also expressed her eagerness to explore more with Indian Railways in the future.





Saturday, 16 November 2024

Indian Railways transports 3 crore passengers in 24 hours, amounting to more than the population of Australia and New Zealand combined.

INDIAN RAILWAYS TRANSPORTS MORE PEOPLE IN 24 HOURS THAN THE POPULATION OF AUSTRALIA AND NEW ZEALAND COMBINED DURING THE ONGOING FESTIVE SEASON










Highest number of non-suburban passengers carried on 04th November, 2024

Approx 7.5 cr passengers travelled to Bihar, Eastern UP and Jharkhand from 1st October to 5th November, 2024

65 lakh passengers have been facilitated by Railways from 1st October to 5th November, 2024 through special trains




To cater to passengers demand, Indian Railways operates special trains during this festive season. This year during the period from 01 October to 30th November, 2024 more than 7,600 special trains are being run by Indian Railways, whereas last year around 4,500 Special trains were run. This is 73% more than last year.




Indian Railways has transported three crore passengers in 24 hours, which is more than the population of Australia and New Zealand combined. Total more than 120 lakh (around 20 lakh reserved and over 100 lakh unreserved non-suburban) passengers travelled on 4th November, 2024. This is the highest figure of passengers travelling in a single day in the current year.

Till date 4,521 Special trains were run from 1st October to 5th November, 2024 by the Indian Railways. 65 lakh passengers have been facilitated by these special trains.




According to a press release issued by Shri Vineet Abhishek Chief Public Relations Officer of Western Railway, for the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand, this year Western Railway is running almost 375 special trains during the festive season to various destinations including trains to Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal & Orissa. These special trains are operated in addition to the regular trains run to various destinations from WR. Additional coaches are also




being augmented in regular trains as per availability and demand.

On 6th November, 2024, WR ran 18 special trains while on 7th November, 2024, 14 special trains will be run for the convenience of passengers

WESTERN RAILWAY MAKES SIGNIFICANT PROGRESS IN IMPLEMENTING 'KAVACH'

Western Railway is advancing steadily in the installation of ‘KAVACH,’ an indigenously developed Automatic Train Protection (ATP) technology that significantly enhances train safety and operational efficiency.




Western Railway is advancing steadily in the installation of 'KAVACH,' an indigenously developed Automatic Train Protection (ATP) technology that significantly enhances train safety and operational efficiency. Developed by the Research Designs and Standards Organization (RDSO), KAVACH is designed to prevent train collisions, assist loco pilots in avoiding Signal Passing at Danger (SPAD), and ensure continuous speed supervision. The system adheres to international standards, including CENELEC'S EN50126, 50128, 50129, and 50159 (SIL-4), and is built to accommodate speeds of up to 200 kmph.

Pic Source - Western Railway On X





According to press release issued by Shri Vineet Abhishek, Chief Public Relations Officers of Western Railway, KAVACH offers a range of crucial safety features. It ensures that trains operate within permissible speed limits and provides real-time speed supervision, helping loco pilots maintain control. The system also aids in preventing accidents by displaying signal aspects and continuous movement authority directly within the loco pilot's cab. Most importantly, it serves as a vital safeguard against potential train collisions, thereby improving overall safety on the network



Shri Vineet stated that, over Western Railway, currently the work of KAVACH is being undertaken on 789 kilometers, with 90 locos over Mumbai Central - Nagda section, including Vadodara-Ahmedabad section. As of now, WR has achieved significant progress, with loco trials successfully conducted for 503 km, out of the total 789 km and 73 out of 90 locomotives have already been equipped with the KAVACH system. This section is targeted to be completed by the end of the current financial year.



Shri Vineet further stated that, on the Vadodara-Ahmedabad section Automatic Signaling Section, which spans 96 km, loco trials have been successfully completed using Version 4.0 of the KAVACH system, and further trials are underway to address any remaining issues. Similarly, in the Virar-Surat-Vadodara section (Automatic Signaling Section) 336 km, trials have been completed on 234 km, and work is progressing on the remaining portion. In the Vadodara-Ratlam-Nagda section (Non Automatic Signaling Section) 303 km, loco trials have been completed over 173 km. Finally, on the Mumbai Central-Virar suburban section (Automatic Signaling Section), spanning 54 km, construction of tower and laying of Optical Fiber