देवघर में ट्रेन और ट्रक के बीच भयानक टक्कर!
शंकरपुर- रोहिणी के पास नवाडीह फाटक पर गाड़ी संख्या 03539 अड़ल जसीडीह मेमू विशेष रेलगाड़ी और तेज गति में ट्रक की जोरदार भिड़ंत से रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा।
यात्रियों की जान बची लेकिन रेलखंड पर अफरा-तफरी।
ट्रक के परखच्चे उड़े, ड्राइवर का अभी तक कोई सुराग नहीं।
कई ट्रेनें रूट पर फंसी, ट्रैक पर बहाली का काम जारी।
रेलवे प्रशासन ने दी चेतावनी: आने वाले कुछ घंटों में इस रूट पर सफर ना करे ।
No comments:
Post a Comment